दुर्ग (bulandkhabar/वीएनएस)। विदेश से लौटी महिला ने होम आइसोलेशन की सलाह देने पहुंचे चिकित्सक और स्टाफ के साथ दुव्र्यवहार किया और आइसोलेशन नोटिस को फाड़ दिया। महिला के खिलाफ मोहन नगर थाना दुर्ग में मामला कायम किया गया है।
थाना प्रभारी मोहन नगर ने बताया कि गत दिनों दुर्ग में रहने वाली महिला विदेश से लौटी थीं। सूची में नाम होने के कारण डॉ. अर्चना चौहान और स्टाफ जांच के लिए महिला के घर पहुंचे थे। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद नियमानुसार डॉ. अर्चना चौहान की ओर से
महिला को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी और घर के बाहर सूचनार्थ कोरोनावायरस संबंधित पत्रक चस्पा किया गया। इसके कारण आक्रोशित होते हुए महिला की ओर से पत्रक को फाड़ दिया गया और डॉक्टर के साथ दुव्र्यवहार किया गया । जिसकी लिखित शिकायत दुर्ग एसडीएम को महिला डॉक्टर की ओर से की गई थी। एसडीएम के आदेश पर थाना मोहन नगर में आरोपी महिला गीता धुरिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।