अंबिकापुर। लॉकडाउन के बीच मैनपाट के ग्राम कुनिया में 11 केवी का तार टूट जाने से चपेट में आकर 8 मवेशियों की मौत हो गई थी। यह सूचना मिलने पर मैनपाट में पदस्थ जूनियर इंजीनियर और दो कर्मचारी निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनकी बेदम पिटाई कर दी। इससे तीनों कर्मचारियों को काफी चोटें आईं। कर्मचारियों ने मैनपाट थाने में मामले की लिखित शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर भविष्य में किसी भी कार्य का संपादन नहीं करने की चेतावनी भी दी है।
थाने में दी गई लिखित शिकायत के अनुसार ग्राम कुनिया में रविवार की शाम हाईवोल्टेज तार टूटकर गिर गया था, इसकी चपेट में आकर 8 मवेशियों की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर मैनपाट के जूनियर इंजीनियर कामता प्रसाद साहू अपने 2 कर्मचारी शोभित राम और घुनेश्वर के साथ मौके पर पहुंचे।
इनके पहुंचते ही वहां मौजूद स्थानीय निवासी संजय यादव, सुनेश्वर, नरेश, गणेश, लालमनी, आशीष, रूपनारायण, दशरथ, रघुवर और अन्य लोगों ने मिलकर तीनों की बेदम पिटाई कर दी। इससे तीनों को काफी चोटें आईं और एक का तो सिर भी फट गया। पीडि़तों ने मैनपाट पुलिस से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
