रायपुर | दुनियाभर में आतंक फैला रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता भारत में लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते राजधानी सहित बहुत से शहरों में लॉक डाउन भी जारी है।
प्रदेश में अब तक प्रदेश में 7489 कोरोना के संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4944 लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल प्रदेश में 2502 संक्रमितों का उपचार जारी है। कोरोना से राज्य में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी रायपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 199 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, अब रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 155 के पास पहुँच गई है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के समीक्षा के लिए अपने निवास में मीटिंग रखी थी, जिसमे यह तय हुआ की अब लॉक डाउन 28 जुलाई के बदले 6 अगस्त तक रहेगा | लॉक डाउन के नियम और कड़े कर दिए गए है , बता दे की मिले हुए निर्देशों के अनुसार बेवजह बाहर घुमने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी |