रायपुर, 3 जनवरी 2020/ लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बस्तर संभाग के पहुंचविहीन क्षेत्रों में सड़क और पुल पुलियों का निर्माण प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जहां काम निर्माणाधीन है, उसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही नये कार्यों का प्रस्ताव तैयार करते समय पहुंचविहीन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू आज जगदलपुर के सर्किट हाऊस में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सांसद दीपक बैज एवं कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली भी उपस्थित थे।
