रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने आज रात्रि 9 बजे से एक सप्ताह के लिए टोटल लॉक डाउन का एलान हो चुका है। विभागों ने तैयारियां कर ली है। सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले विभाग पुलिस विभाग ने भी इस लॉक डाउन के लिए कमर कस ली है। इस लॉक डाउन में नियमों का कड़ाई से पालन हो, इसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की है।
इस लॉक डाउन के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील पुलिस ने की है। विभाग ने राजधानीवासियों के नाम एक सन्देश जारी करते हुए नगर वासियों से अपील की है कि अनावश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलें, सरकार द्वारा बताए गए समस्त निर्देशों के पालन करें, अगर घर से निकलना अत्यंत आवश्यक है तो जरुरी कागजात जैसे मेडिकल एमर्जेन्सी दास्तावेज, ई-पास, परिचय पत्र आदि अपने पास या अपने मोबाइल में अवश्य रखें। बगैर मास्क घर से न निकलें व पुलिस चेकिंग के दौरान सहयोग करें व दस्तावेज मांगे जाने पर अवश्य दिखाएं। पुलिस विभाग ने अपील की है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।