रायपुर । राजधानी में कल रात्रि 9 बजे से टोटल लॉक डाउन लागू हो गया है। पिछले लॉक डाउन के अपेक्षा इस बार पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आए रहा है। मंगलवार सुबह से ही चौक-चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग कर मुस्तैदी से चेकिंग शुरू कर दी है। प्रत्येक आने जाने वालों को रोक कर पूछताछ की जा रही है। चौक से गुजरने वाले लोगों को आई कार्ड दिखाने के लिए कहा जा रहा है। यहां पर हर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। अति आवश्यक सेवाओ को छोड़ शेष सभी व्यक्तियों को आई कार्ड दिखाने की बात कही जा रही है।
यातायात पुलिस अधीक्षक एम.आर मंडावी ने बताया कि टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जो बेवजह घूमने वाले हैं वह अब तक प्रकाश में नहीं आए हैं। अगर ऐसे लोग बाहर निकलते हैं तो उन पर आवश्यक और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान तीन परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिसमें परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा देने जा सकेंगे। लोगों से हम यही अपील करते हैं कि घर पर ही रहे, बेवजह न निकले, यदि वो निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।