केवल छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं अपितु अब पूरे देश में गौ माता की सेवा में वृद्धि हुई है यह क्रम निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए हमने पहले भी कहा है कि केवल नारा लगाना हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि गौ माता की सच्ची सेवा करना और उनके विकास तथा संवर्धन के लिए कार्य करना हमारा मुख्य उद्देश्य है यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने राजनांदगांव जिला के प्रवास में विभिन्न गौशालाओं के निरीक्षण के दौरान अभिव्यक्ति की विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज 3 दिसंबर 2020 को राजनादगांव जिला के प्रवास पर थे इसके तहत वे सबसे पहले डोंगरगांव विश्राम गृह में रुके जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात की तत्पश्चात वे श्री गणेश गौशाला गनेरी तथा नंदिनी गौशाला समिति भंडारपुर विकासखंड छुरिया एवं श्री कृष्ण गौशाला कमेटी डोंगरगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने गौशालाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में किसानों में एक नई जागरूकता देखने को प्राप्त हो रही है आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के जिन रास्तों से होकर के मुझे गुजरने का अवसर मिला वहां मैंने देखा कि खेत खलिहान में किसानों ने अपना पैरा या तो खेत में या खेत के मेढ़ में गांज कर रख दिया है उन्होंने कहीं पर भी इसे जलाया नहीं। हम भी यही चाहते हैं, साथ ही पूरे देश भर के किसानों से आग्रह भी करना चाहता हूं कि वह अपना पैरा कभी भी न जलाएं पैरा जलाने से एक तो आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा, दूसरा आप को छोटे छोटे जीव जंतुओं के जलकर मर जाने से पाप भी लगेगा याद रखें आपका जो पैरा बचेगा उसे यदि आपकी गाय नहीं खाएगी, तो किसी न किसी की गाय उसे प्राप्त करके अपनी भूख को मिटाएगी इससे आपको गौ माता का आशीर्वाद मिलेगा आपके परिवार में सुख -शांति की वृद्धि होगी आप चाहें तो गौशालाओं या गौठानों को सूचित कर दें, और ज्यादा अच्छा होगा कि स्वयं परिश्रम करके इसे गौशालाओं या गौठानों तक पहुंचा कर दान करें इससे आपको जहां एक ओर पुण्य की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर गौ माता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा यहां यह उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज ने डोंगरगढ़ में गौशाला निरीक्षण के दौरान हाइड्रोपोनिक्स हरा चारा केंद्र का उद्घाटन भी किया। मां बमलेश्वरी का दर्शन करने के पश्चात उन्होंने विश्राम गृह में स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल एवं उनके साथियों से मुलाकात की कांग्रेस के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।राजनादगांव के सर्किट हाउस में भी कुछ समय के लिए रुके जहां राजनादगांव के महापौर श्रीमती हेमा देशमुख पूर्व महापौर सुदेश देखमुख एवं कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनसे भेंट मुलाकात की इस पूरे दौरे में विशेषकर श्री नारायण अग्रवाल, नवनीत तिवारी, विनय बंसल, नवीन चोपड़ा, शिव अग्रवाल, आनंद कोठारी, विकास महोबिया नवाज खान जितेंद्र सिह भाठिया सहित अनेक लोगों ने उनसे मुलाकात की उनके साथ शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत दुबे, तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव एवं पुरेंद्र सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
