रायपुर/04 दिसंबर 2020। माननीय पी.एल. पुनीया जी – प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी एवं माननीय मोहन मरकाम जी-प्रदेष अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार एवं माननीय चन्द्रषेखर षुक्ला जी प्रभारी महामंत्री-संगठन, छ.ग. कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेष अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की सहमति एवं अनुषंसा से किसान सहयोग समिति गठित की गई।
छत्तीसगढ़ की सोसाइटियों में धान विक्रय के लिए आने वाले किसानो को किसी भी प्रकार की परेषानी नही हो । धान खरीदी केन्द्रो में किसानो की सुविधा के सभी आवष्यक इंतजाम हो। सभी आवष्यक व्यवस्थ दुरूस्त रहे और इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेष किसान कांग्रेस ने प्रदेषस्तरीय और जिलास्तरीय किसान सहयोग समिति गठित की । किसान बंधु किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु संपर्क कर सकते है।