आईसीसी महिला विश्व कप की भारतीय टीम में जेमिमा, शिखा को जगह नहीं

क्रिकेट खेल मुख्य समाचार

नयी दिल्ली. शीर्ष क्रम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज और अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है.

चयनकर्ताओं ने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिसमें बायें हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया के साथ मेघना ंिसह और रेणुका ंिसह की तेज गेंदबाजी जोड़ी भी शामिल है. मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी . 39 वर्ष की मिताली कह चुकी हैं कि वह विश्व कप के बाद संन्यास के बारे में सोचेंगी .

एक अन्य शीर्ष क्रम बल्लेबाज पूनम राउत को भी टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि चयनकर्ताओं ने तेजी से रन बटोरने वाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. पूनम राउत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा रही थीं. टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है.

जेमिमा और हरफनमौला शिखा को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी . उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया . वहीं शिखा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रिचा घोष और तानिया भाटिया के रूप में भारत ने दो विकेटकीपरों को मौका दिया गया है. यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें पांच वनडे मैच खेले जायेंगे.

पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने पीटीआई से कहा कि संतुलित टीम का चयन किया गया है लेकिन उन्होंने शिखा पांडे को बाहर किये जाने पर हैरानी जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘जेमिमा को अब मजबूत वापसी करनी चाहिए. हालांक शिखा को नहीं चुना जाना थोड़ा हैरानी भरा है क्योंकि वह झूलन के साथ एक अनुभवी तेज गेंदबाज हो सकती थीं.’’

इडुल्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब झूलन संन्यास ले लेगी तो वह वापसी करेगी. सीनियर खिलाड़ियों ने युवाओं के लिये जगह बनायी है. यह दिखाता है कि आप अपने स्थान को हल्के में नहीं ले सकते.’’ वह उम्मीद कर रही हैं कि युवा शेफाली और अधिक निरंतर होंगी जिनकी शार्ट पिच गेंद के खिलाफ कमजोरी आस्ट्रेलिया में उजागर हुई थीं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ उसे क्या चीज परेशान कर रही थी. जब वह आयी थी तो वह इस तरह नहीं खेलती थी.’’ इडुल्जी ने कहा, ‘‘उसे इस पर काम करना होगा क्योंकि आस्ट्रेलिया में इसकी वजह से ही वह अच्छा नहीं कर सकी थी.’’

भारत को विश्व कप में छह मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है . इसके बाद 10 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से, फिर वेस्टइंडीज (12 मार्च , हैमिल्टन), गत चैम्पियन इंग्लैंड (16 मार्च , तौरंगा), आस्ट्रेलिया (19 मार्च , आकलैंड), बांग्लादेश (22 मार्च , हैमिल्टन) और दक्षिण अफ्रीका (27 मार्च , क्राइस्चर्च) से खेलना है .

बुधवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे से पहले नौ फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये 16 सदस्यीय टीम का भी चयन किया जिसकी अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी. एकमात्र टी20 और पहला वनडे नेपियर में खेला जायेगा जबकि इसके बाद बचे हुए 50 ओवर के सभी मैच नेल्सन (14 और 16 फरवरी) और क्वींसटाउन (22 और 24 फरवरी) में खेले जायेंगे. पिछली बार 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी .

टीम :

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्रेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना ंिसह, रेणुका ंिसहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव .

स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर .

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्रेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना ंिसह, रेणुका ंिसह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर .




bulandkhabar

I am blog writer from Chhattisgarh. I am daily updating raipur including Chhattisgarh news on www.bulandkhabar.in. I am also sharing latest news form cg on our social media.

http://bulandkhabar.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *