डिंडोरी (बुलंद खबर) । पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा नशे के अवैध व्यवसाय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की दिशा में किए जा रहे हैं सार्थक प्रयासों का सुखद परिणाम दृष्टिगोचर होने लग रहा है पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा चौकी क्षेत्र में नशे के अवैध व्यवसाय पर लगाम लगाने मुख वीरों को सत्रीय कर मुखबिर ओके सतत संपर्क करें पर सूचना मिली की ग्राम डिंडोरी में कोऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाली रामकली साहू जो लंबे समय से गांजा के अवैध व्यवसाय में लिप्त है अपने घर में रखे छोटे से किराना दुकान में किराना दुकान के आड़ में गांजा का विक्रय कर क्षेत्र के छात्र एवं युवा वर्ग के भविष्य एवं स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है ।
मुखबीर की सूचना को चौकी प्रभारी सउनि सुशील कुमार बंछोर द्वारा पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला तथा पुलिस उप अधीक्षक माधुरी धिरही को अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर रक्षित केंद्र मुंगेली से महिला बल प्राप्त कर ग्राम डिंडोरी पहुंचकर रामकली साहू के दुकान में ग्राहक बनकर काजल खरीदने की बात करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की उक्त महिला तस्कर पुलिस के झांसे में आ गई और शिल्पी पुलिस द्वारा गवाहों के सक्षम गांजा तस्कर रामकली साहू के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
चिल्फी पुलिस द्वारा गांजे से उक्त महिला तस्कर के विरुद्ध धारा 20 – B NDPS ACT के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय विशेष न्यायाधीश (नारकोटिक्स एक्ट) मुंगेली में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा गांजा तस्कर रामकली साहू को न्यायिक अभिरक्षा पर महिला जेल बिलासपुर भेजा गया है। यहां पर उल्लेखनीय है कि उक्त रामकली साहू वर्ष 2015 में भी गांजा के अवैध व्यवसाय में लिपटी और पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में चालान हुई है। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिल्फी सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रधान आरक्षक के कम सिंह आहीरे आरक्षक देवीचंद नवरंग रमेश बर्मन कृष्णानंद साहू एवं महिला आरक्षक कूजूर की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही ।