विधायक धर्मजीत सिंह के प्रयास से बनेगी, लोरमी क्षेत्र की 5 सड़के, ग्रामीणो को मिलेगी सुविधा।

छत्तीसगढ़
संवाददाता तुषार अग्रवाल
लोरमी – छत्तीसगढ़ वर्ष 2022-23 के बजट के दौरान लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने दी लोरमी वासियों के लिए सौगात सड़क निर्माण हेतु लाखासर से ड़ोगरिया तक पहुंच मार्ग लंबाई लगभग 3 किलोमीटर 3 करोड़ रुपए, सरईपतेरा से हरदीबांध उरईकछार नवीन मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर का निर्माण कार्य 3 करोड़ रुपए, कोटा लोरमी पंडरिया राज्य मार्ग से मुंगेली लोरमी मुख्य मार्ग तक लंबाई 700 मीटर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 1 करोड़ रुपए, जिला मुंगेली के बंधवा पुल से गोड़खाम्ही तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 8.50 किलोमीटर 5 करोड 50 लाख रुपए, ग्राम पसवारा से ग्राम गुनापुर से ग्राम लपटी तक 7.30 किलोमीटर नई पीडब्ल्यूडी सड़क 6 करोड़ 70 लाख रुपए के सड़को के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराया गया है। सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति की जानकारी जकांछ प्रदेश महासचिव राकेश छाबड़ा के द्वारा दिया गया।

काफी वर्षो से थी लाखासार डोगरिया मार्ग सड़क निर्माण की मांग –

लाखासार से डोंगरिया पहुँच मार्ग जो सीधे नहर के रास्ते ब्लाॅक मुख्यालय को जोड़ती है, जो काफी वर्षों के बाद अब सड़क का निर्माण होगा सड़क की स्वीकृति मिलते ही लाखासार एवं डोंगरिया के ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है, लोगो यह सोच कर खुश है कि उन्हे अब पक्की सड़क मिलेगी, इससे पहले ग्रामीण सांसद, विधायक, मंत्री, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य सहित अनेको जनप्रतिनिधियो से सड़क बनाने की मांग कर चुके थे लेकिन काफी वर्षो बाद भी सड़क नही बनी थी, आज जब स्वीकृति मिली तो लाखासार डोंगरिया सहित दर्जनो गांव के लोगो के लिए आवागमन की सुविधा मिल गई। खुड़िया डी-2 लोरमी माईनर से निकली नहर के रास्ते सीधे ब्लाॅक मुख्यालय को जोड़ती थी लेकिन सड़क इतने खराब कहे या फिर आजादी से लेकर आज तक उक्त सड़क नही बनी थी, 3 किमी की सड़क को बनने के लिए काफी वर्ष गुजर गऐ थे आज जब सड़क की स्वीकृति मिली तो लोग विधायक को बधाई देने के साथ साथ अब पक्की सड़क का सपना भी देखने लगे है।

मंगलम भवन रोड की थी काफी समय से मांग –

कोटा लोरमी पंडरिया राज्य मार्ग से मुॅगेली लोरमी मुख्य मार्ग की स्वीकृति प्रदान किया गया है जो मंगलम भवन से होकर गुजरती थी इस मार्ग के निर्माण हो जाने से मुॅगेली मुख्यालय जाने के लिए आसपास के लोगो के लिए काफी सुविधा मिलेगी इस मुॅगेली जाने के लिए घुमकर मुॅगेली चौक से होकर गुरूद्वारा चौक से होकर जाना पड़ता था इस मार्ग की लोगो को काफी समय से मांग किया जाता रहा है। इस मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति होने से नगरवासीयों में काफी हर्ष व्याप्त है विधायक श्री सिंह का आभार व्यक्त किये।

अब विकास के लिए खुल जायेगा रास्ता, सुगम व्यवस्था और समय की होगी बचत –

लाखासार से डोंगरिया मार्ग दर्जनो वनवासियों एवं अन्य ग्राम पंचायत के लिए सुगम मार्ग है। गर्मी के सूखे दिनो मे लोग पथरीली बड़ी बड़ी गिट्टी वाली नहर मार्ग से ब्लाॅक मुख्यालय आना जाना करते थे, सड़क नही बनने से सड़को पर बड़ा बड़ा गढढ़ा हो गया था, अब उक्त सड़क 3 करोड़ की लागत से बनेगी। सड़क बनने से लाखासार, नवागांव और डोंगरिया के लिए विकास के दरवाजे खुल जायेगें। लोग मात्र 4 से 5 किमी में ब्लाॅक मुख्यालय शहर की ओर पहुँच जायेंग इससे लोगो को लंबी चौड़ी घुमावदार सड़को से मुक्ति मिल जायेगी। वही सड़क के किनारे पर लोग मकान बनाकर व अपनी दुकान खोलकर व्यापार भी किया जा सकता है मार्ग नहीं होने के कारण लोग इस मार्ग से आने के लिए कतराते थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *