राज्य स्तरीय आयु वर्ग 12 वर्ष सब जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप रायपुर में मूँगेली जिला के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा

छत्तीसगढ़
संवाददाता तुषार अग्रवाल
लोरमी – छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आयु वर्ग 12 वर्ष सब जूनियर शतरंज बालक – बालिका चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 मार्च 2022 को रायपुर में माइंड जिम चैस एकेडमी में आयोजित हुआ। स्पर्धा में राज्य के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मूँगेली जिला शतरंज संघ से 2 बालक व 2 बालिका खिलाड़ी भाग लिए। जिनमे प्रथम खिलाड़ी सृष्टि गुप्ता, द्वितीय खिलाड़ी जिज्ञासा बंजारे, तृतीय खिलाड़ी हिमांशु राजपूत एवम चतुर्थ खिलाड़ी अमन कुमार मिरी भाग लिए टीम के प्रबंधक ओमप्रकाश है। प्रतियोगिता बालिका वर्ग में पांच एवम बालक वर्ग में सात राउंड्स में खेली गई। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शाम 6बजे किया गया, स्पर्धा में सृष्टि ने 2 अंक, जिज्ञासा ने 2 अंक, हिमांशु ने 2.5 अंक और अमन ने 2 अंक प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । मूँगेली जिला की टीम को अच्छे प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मूँगेली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, चेयरमैंन विजय वर्मा, उपाध्यक्ष आशिष मिश्रा, विजय अग्रवाल, नरेंद्र श्रीवास्तव, विनोदी गोयल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, सहसचिव पुन्नीलाल, प्रदीप जैन, पुनदास एवम विशिष्ट सदस्य युगल राजपूत मनीराम, इतवारी, देवेंद्र, टामेष, शिवनारायण , हितेश तोण्डे एवम संयोगिता ने ढेर सारी बधाईया दी भविष्य के प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी एवम हर संभव मदद करने का विचार व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *