ग्राम पंचायत भस्कारा में साहू समाज द्वारा निर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व तहसील स्तरीय कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़
संवददाता तुषार अग्रवाल 
लोरमी- ग्राम पंचायत भस्कारा में साहू समाज द्वारा निर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व तहसील स्तरीय कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से छ.ग.राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा स्थापित करने पर साहू समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए , समाज को एकजुटता के साथ रहकर अंतिमछोर के लोंगों की हमेशा सहयोग करने पर बल दिया तथा हर क्षेत्र में समाज की महिलाओं व युवाओं को जागरूक रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी ।
जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू कहा कि माता कर्मा ने शोषित एवं पीड़ितों के लिए संघर्ष किया तथा इष्ट देवी भक्त माता कर्मा ने हमेशा दीन दुखियों की सेवा कार्य करने की सीख दी है तथा शीलू साहू ने सहयोग स्वरूप ग्यारह हजार रुपए प्रदान किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सुन्दर सांडिल्य ने प्रसाद वितरण हेतु पच्चीस सौ रुपए प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन नितेश साहू ने किया इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू, पूर्व विधायक प्रत्याशी जवाहर साहू, जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू, विनय साहू, उदय राम साहू, रोहित साहू, जनपद सदस्य मोहीत साहू, कुलेश्वर साहू, दुर्गेश साहू, राजेश साहू, मनोज साहू, संतोष साहु, जीवन साहू, सरपंच गीता साहू, उमेश साहू, अर्जुन, कनक राम साहू, लोकेंद्र साहू, तुलाराम साहू, राकेश साहू, हीरा साहू, उदय साहू, जनक राम साहू, भारत लाल,  राम, सियाराम, सखाराम,जगराम, गनपत, विश्वनाथ साहू,दरबारी यादव, सनेही, गोवर्धन, मुन्ना, कार्तिक, गंगूराम, रामफल सहित साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *