जम्मू-कश्मीर (buland khabar)। सोनमर्ग में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए टेंट लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। घाटी में दो साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 से शुरू हो रही है।
बालटाल आधार शिविर निदेशक एन. एस. जामवाल ने बताया, बालटाल में 1,200 टेंट और सोनमर्ग में 500 टेंट की टेंट सिटी बनाई जा रही है। परसों तक 581 टेंट लग चुके थे और टेंट सिटी में 365 टेंट लगे हैं। अमरनाथ यात्रा एक महोत्सव है और स्थानीय लोगों के लिए भी तरह-तरह का रोज़गार पैदा होता है।