जबलपुर (BULAND KHABAR)। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना सामने आई है। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पूछताछ काउंटर में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने से आग लग गई। इस घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर 6 के यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पूछताछ काउंटर के पास खड़े रेलयात्री स्टेशन से बाहर निकल कर भागने लगे। इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद आरपीएफ जीआरपी टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी अनुसार बताया कि आग से निकला धुआं पूरे प्लेटफार्म एवं प्रतीक्षालय में भर गया, जिससे यात्रियों में काफी बेचैनी बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पूछताछ काउंटर रोजाना की तरह सामान्य कार्य चल रहा था इसी दौरान वहां पर अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकलने लगी जिससे आग पकड़ ली और प्लेटफॉर्म में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस घटना से पूछताछ काउंटर में कितना नुकसान हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। किंतु आग के कारण स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।