दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली के दौरान आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कहा कि बहुत कम समय में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के हित में इतनी सारी योजनाएं शुरू की हैं कि उनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है इससे प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।