Raipur / आज रायपुर मैढ़ छत्रिय स्वर्णकार समाज की “आदिशक्ति ग्रुप” की महिलाएं अपने गृह उद्योग के रूप में “मां महिला गृह उद्योग” के बैनर तले सभी महिलाओं द्वारा अपने घर में शुद्धता के साथ बनाए गए सामानों को पैक बंद डिब्बे में बिक्री करने हेतु सत्ती बाजार, आजाद चौक रोड पर दुकान में “शुभारंभ” किया। जिसमें कई किस्म के घरेलू उत्पाद शामिल थे।
“मां गृह उद्योग” के शुभारंभ के इस अवसर पर रायपुर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सभी पदाधिकारीगण अध्यक्ष : अशोक कुकरा (मां), सचिव : गौरीशंकर कुकरा, कोषाध्यक्ष : मदनलालजी देवाल, उपाध्यक्ष : घनश्याम कुकरा, सहसचिव: इन्दर चंदजी कड़ेल संगठन मंत्री : रधुनाथजी रोडा व प्रमुख सलाहकार : पवन कुकरा तथा फलोदी से पधारे श्री ओमजी मोसुण* द्वारा “बुके” प्रदान करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए प्रोत्साहन दिया।