मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुत बड़ी हार हुई है । परंतु छत्तीसगढ में कांग्रेस को जीत को आस थी वही बीजेपी ने छत्तीगढ़ में अपनी सरकार बना ली । छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भाजपा ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी अपने सरकार बनाई। कांग्रेस वाला कमान की तरफ से आगे समीक्षा की जा रही है जिसमें शुक्रवार को इसी सिलसिले में बैठक बुलाई गई थीं। बता दे कि इसी बैठक में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के कई कारण बताए गए।
बैठक में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह भूपेश सरकार की अत्यधिक ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस, अंदरूनी कलह, बीजेपी की सांप्रदायिक लामबंदी को बताया गया है ।
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 35 सीटों पर जीत मिली है परंतु बीजेपी ने 54 सीटें हासिल कर 5 साल बाद फिर से छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी की है। और इसी कारण कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हर बच्चा नहीं पा रही है क्योंकि चुनाव से पहले यही दावा किया जा रहा था कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी।