पत्थलगांव (बुलंद खबर). पत्थलगांव के इतिहास में पहली बार अग्रवाल समाज के अग्रवाल सभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रियाएं की जा रही है, यह चुनाव मे दो प्रत्याशी है, परशुराम अग्रवाल और प्रयागराज अग्रवाल उम्मीदवार है, मतदाताओं की संख्या 298 है,जिसके लिए अग्रवाल सभा द्वारा 31 तारीख को चुनाव की प्रक्रियाएं संपन्न करवाई जाएगी जिसकी तैयारियां पुरी हो चुकी है।पत्थलगांव में आज अग्रवाल सभा अध्यक्ष पद के दावेदार परशुराम अग्रवाल द्वारा अग्र समाज पत्थलगांव के लिए सामाजिक हित के लिए संकल्प पत्र का विमोचन किया गया ।
अग्रवाल सभा के दावेदार परशुराम अग्रवाल ने कहा कि मेरे द्वारा पत्थलगांव अग्रवाल समाज के सामाजिक एवं विकास के कार्य करने के लिए प्रेरित हूं मुझे अग्र समाज यदि मौका देता है तो मेरे द्वारा अग्रवाल समाज पत्थलगांव के लिए अग्रोहा भवन, गरीब कन्याओं का विवाह के लिए अग्रसेन भवन शुल्क में छूट सहित कई प्रकार के सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास किए जाएंगे वही नया महिला नवयुवक समिति का निर्माण, गरीब परिवार के बच्चों को शादी के लिए एक लाख रुपए की अपने निजी पास से मदद करना अग्रसेन भवन को उच्च दर्जे की सुविधा से सुसज्जित भवन बनाने का प्रयास,समाज के 10वीं 12वीं के मेरिट में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ कई प्रकार की विकास के संकल्प का घोषणा पत्र जारी किया गया है। आज इस मौके पर खजांची अग्रवाल ,सुंदरलाल गर्ग ,पवन अग्रवाल, अमित अग्रवाल ,कृष्ण गर्ग, मनमोहन गोयल, अजय बंसल ,परवीन बंसल, विकास अग्रवाल, पवन अग्रवाल ,अंकित बंसल सहित अग्र समाज के दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।