विकसित भारत का आधार पोषण आहार- सांसद बृजमोहन

Uncategorized छत्तीसगढ़ देश ब्रेकिंग-न्यूज़
रायपुर 30 सितंबर (buland khabar)सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को डॉ राधाबाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय *मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी* का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, विकसित भारत के निर्माण के लिए पोषण आहार जरूरी है।

उन्होंने कहा कि, अगर बेटियां पोषित होंगी तो आने वाली पीढ़ी भी पोषित होगी। बेटियों का पोषण और विकास परिवार, समाज और देश की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे भावी पीढ़ियों के लिए संस्कार, ज्ञान और मूल्यों को संचारित करती हैं, उन्होंने लोगों से जंक फूड से दूर रहने और घर का भोजन करने की सलाह दी।
श्री अग्रवाल ने स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत सभी लोगों को अपने घरों, आसपास के क्षेत्र और कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
श्री अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
श्री अग्रवाल ने महाविद्यालय में लैब, कमरे और अन्य निर्माण कार्यों के लिए पचास लाख देने की घोषणा की।
चित्र प्रदर्शनी की थीम पोषण आहार, आहार तत्वों से जुड़ा विज्ञान है। यह शरीर विज्ञान और रसायन विज्ञान से जुड़ी एक नई विचारधारा है। पोषक भोजन से कार्डियोवास्कुलर डिज़ीज़, टाइप 2 डायबिटीज़, हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों का खतरा कम होता है।
छात्राओं ने इस अवसर पर आकर्षक रंगोली भी बनाई थी।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रदर्शनीय अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख श्री शैलेष फाये, प्राचार्य डॉ सी एल देवांगन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार जोशी, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं ने महाभारत आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ श्रद्धा मिश्रा, डॉ श्वेता अग्निवंशी, डॉ निशा बारले, डॉ नीधि गुप्ता एवं श्रीमती नैनी तांडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *